बागेश्वर में नदी में करंट डाल कर दो युवक मछली मार रहे थे, लेकिन दोनों की खुद की मौत हो गई, पढ़िए कैसे
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सलिंग के पास दो युवक अवैध तरीके से नदी में करंट डालकर मछली मार रहे थे लेकिन उन दोनों की खुद ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और इस तरह से नदी में करंट डालकर मछली मारने वालों पर लगाम लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया।
दरअसल कपकोट तहसील की सलिंग के पास सुमगढ़ निवासी संतोष कुमार (30 वर्ष) पुत्र शंकर लाल और सलिंग निवासी मोहन सिंह (28 वर्ष) पुत्र चंचल सिंह पानी में बिजली की तार डालकर अवैध तरीके से मछली मार रहे थे, इसके बाद वह बिना नदी से तार निकाले खुद भी नदी में चले गए, जिस कारण करंट लगने से दोनों की मौत हो गई । दोनों युवक नशे की हालत में थे ये बताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस और वन प्रशासन ने पूरे जिले में इस तरह से करंट डालकर अवैध तरीके से मछली मारने वालों पर लगाम कसने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस और वन अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी तरह अवैध है और कानूनों के खिलाफ है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिये और इसके अपडेट पाने के लिये आप नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News