Uttarakhand भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की मौत का पुलिस ने किया खुलासा, राजनीतिक रंजिश ने ले ली धामी की जान
रुद्रपुर के भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की हत्या का खुलासा आखिरकार पुलिस ने कर दिया है, प्रकाश धामी की हत्या में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था, जबकि इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता पूर्व पार्षद राजेश गंगवार व उसका छोटा भाई अन्नू गंगवार अभी भी फरार है । जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि वर्ष 2017 में भदईपुरा के पूर्व सभासद राजेश गंगवार पर कुछ लोगो ने जानलेवा हमला किया था, उस वक्त पार्षद धामी द्वारा हमलावरों की पैरवी की गई थी और प्रकाश धामी बाद में निर्विरोध नगर निगम पार्षद चुने गए थे, भदईपुरा से पहले राजेश व उसके परिजन कई बार सभासद चुने गए थे और ऐसे में अचानक प्रकाश धामी का इलाके में दबदबा हो जाने के कारण राजेश और उसका भाई अन्नू गंगवार पार्षद प्रकाश धामी से राजनैतिक रंजिश के साथ आपसी मतभेद रखने लगे। दोनों भाइयों ने पार्षद प्रकाश धामी की हत्या के लिए 4 लाख रुपये की सुपारी दे दी । गंगवार भाइयो ने हत्यारों को घटना के 10 दिन पहले ही जिला बरेली के एक स्थान पर बुलाकर पिस्टल, तमंचा व कार उपलब्ध करा दी ।
इसके बाद 12 अक्टूबर को चारों हत्यारे दिनेश शर्मा के साथ कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रकाश धामी के घर अग्रसेन कॉलोनी भदईपुरा पहुंचे थे और निगम सम्बन्धी कार्य का हवाला देते हुए कागज़ों पर हस्ताक्षर करने की बात कहकर पार्षद धामी को घर से बाहर बुलाकर उन पर अंधाधुन्द गोलियां चला दी, धामी की मौके पर ही मौत हो गयी । उसके बाद अपराधी उत्तर प्रदेश की तरफ भाग गए। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस के संदेह के बाद राजेश गंगवार और उसका भाई अन्नू गंगवार भी क्षेत्र से फरार हो गए है । इस मामले में पुलिस ने अलीगढ़ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दावा किया है कि जल्द अन्य आरोपी भी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)