उत्तराखंड : यहां गांवों में शराब बंद है, होती है दही-रायता पार्टी
उत्तराखंड में पहाड़ के कई गांवों ने अपने यहां पूर्ण शराबबंदी लागू कर समाज में एक नई मिसाल कायम की है, यहां अब गांव में शराब पार्टी नहीं होती, कोई भी आयोजन होने पर यहां दूध या दही की पार्टी दी जा रही है ।
दरअसल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला इलाके में कई गांवों ने अपने यहां महिला मंगल दल या युवक मंगल दल बनाकर शराबबंदी कर रखी है । गांव की महिलाएं और युवक अपने गांव में किसी को भी शराब नहीं पीने देते, कोई पकड़ा जाता है तो उससे जुर्माना भी वसूला जाता है। गांव में जब कोई आयोजन होता है तो लोग अपने यहां दूध-दही की पार्टी देते हैं । हाल ही में जुम्मा गांव में जहांएक मकान की छत पड़ने पर दही पार्टी हुई, वहीं धारचूला के स्यांकुरी में शराबबंदी के पांच साल पूरे होने पर जुलाई में दही पार्टी की तैयारी चल रही है। गांव वालों के इस अभियान में कुछ गैर सरकारी संगठन भी इनकी मदद कर रहे हैं ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )