खुलासा : स्प्रे से बेहोश नहीं हुई तो चाकू से मारा था पिंकी रावत को, 5 लोग पुलिस हिरासत में
उत्तराखंड में सुर्खियों में रहे पिंकी रावत हत्याकांड को पुलिस सुलझाने का दावा कर रही है और पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है। पिंकी रावत हत्याकांड तब सुर्खियों में आया था जब पिछले हफ्ते काशीपुर में एक मोबाइल शॉप में काम करने वाली सेल्सगर्ल पिंकी रावत की दुकान में ही हत्या कर दी गई थी । इस मामले में अब उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने आरोपी और साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और यह घटना लूट को अंजाम देने के लिए की गई थी।
अमर उजाला अखबार की रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद के थाना भगतपुर के ग्राम मानपुरदत्ता निवासी गौरव कुमार बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह मंहगे मोबाइल फोन का शौकीन है। अपने कमाई के रुपयों से उसने एक महंगा मोबाइल खरीदा था जो एक माह पहले कहीं गिर गया। उसके पास इतने रुपये नहीं थे कि वह दूसरा महंगा मोबाइल फोन खरीद सके। गिरीताल रोड पर अक्सर उसका आना-जाना होता था, जहां उसने एक युवती को मोबाइल शोरूम में कई बार अकेले ही बैठे देखा तो उसके दिमाग में शो रूम लूटने का शातिर प्लान आया। इस प्लान को अंजाम देने के लिए उसने अपने साथ पढ़ने वाले दो छात्रों को राजी किया। 17 अक्तूबर को गौरव ने अपने दोनों साथियों के साथ मोबाइल के शो-रूम में पहुंचकर रेकी भी की। पर उसके दोनों साथी वारदात को अंजाम देने से पीछे हट गए। फिर गौरव ने अपने ही गांव में रहने वाले और हाईस्कूल में पढ़ने वाले एक किशोर को इस काम के लिए राजी किया।18 अक्तूबर को उक्त किशोर घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकला और गौरव के साथ काशीपुर आ गया। उनके साथ जागरण मंडली में काम करने वाला रोहित भी था। उसे भी उन्होंने महंगा मोबाइल दिलाने का झांसा दिया था। अक्सर हेकड़ी में रहने वाला किशोर लूट के लिए चाकू भी लेकर आया था। पिंकी को बेहोश करने के लिए गौरव ने स्प्रे छिड़कने का प्रयास किया तो पिंकी ने गौरव की एक अंगुली मुंह में दबा ली। अंगुली छुड़ाने के लिए गौरव ने उसे पीटा तो वह चीखने लगी। उसकी आवाज बंद करने को किशोर ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके मौत की नींद सुला दिया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)