Uttarakhand भीषण सड़क दुर्घटना में ग्राम प्रधान सहित 2 लोगों की मौत, पूरे इलाके में शोक की लहर
उत्तराखंड में एक भीषण और दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक गांव के ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की मौत हो गई है, घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। दरअसल ग्राम प्रधान और उसके साथ तीन लोग एक कार में सवार होकर जा रहे थे, इसी बीच कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, इसमें ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये दुर्घटना उत्तराखंड के पौड़ी जिले के चौबटाखाल इलाके में मेल गांव के समीप हुई है, घटना रात्रि करीब 9:00 बजे की है, पोखरा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम मटगल के प्रधान प्रीतम सिंह (47 वर्ष) कार से गांव के ही अनूप सिंह (46), प्रेम सिंह (61) व कृपाल सिंह (70) के साथ पोखड़ा से गांव की ओर आ रहे थे । मेल गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, साथ ही राजस्व पुलिस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए, रात के अंधेरे में घटनास्थल से लोगों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ, सतपुली थाने से एसडीआरएफ की टीम भी वहां पर पहुंच गई, बचाव दल ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो ग्राम प्रधान प्रीतम सिंह और अनूप की मौके पर ही मौत हो गई थी, बाकी अन्य 2 लोग घायल हैं, घायलों को निकालकर कोटद्वार के अस्पताल भिजवा दिया गया।
इस घटना के बाद मंटगल गांव सहित पूरे इलाके में शोक की लहर है, घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, घटना देर शाम की होने के कारण घटनास्थल पर घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी भी मौजूद नहीं था, पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)