Uttarakhand दलित युवती से पहले दुष्कर्म, उसके बाद आरोपियों के परिजनों ने पीटा
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म और उसके बाद आरोपियों के परिजनों द्वारा उसके साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है। घटना 20 मार्च की है और पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ गांव के कुछ युवकों ने दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद पीड़िता की ओर से राजस्व पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। इस बीच राजस्व पुलिस की जांच चल रई थी कि बुधवार को आरोपियों के परिवार वालों के द्वारा पीड़िता को घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई जिसके बाद पीड़िता ने खुद 108 एंबुलेंस को फोन किया और पीड़िता खुद जिला अस्पताल पहुंची।
वहीं राजस्व पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है लेकिन दोनों आरोपी फरार हैं। मामला अब रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया है। यह घटना पौड़ी तहसील के एक गांव की है। पीड़िता के अनुसार उसके साथ 20 मार्च को दुष्कर्म किया गया उसके बाद 21 मार्च को उसकी ओर से राजस्व पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई। राजस्व पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी फरार हैं और उन्हें खोजने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस बीच में पीड़िता घर में ही रह रही थी, उसका आरोप है कि बुधवार को आरोपियों के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)