नैनीताल के सातताल में चल रहा है YMCA का विशेष ट्रैनिंग प्रोग्राम, 100 से ज्यादा महिला शिक्षक ले रही हैं एडवांस प्रशिक्षण
सामाजिक संस्था नयी दिल्ली YMCA (वाय एम सी ऐ) द्वारा नैनीताल के सातताल में आयोजित एक ट्रैनिंग प्रोग्राम में १०० से भी ज़्यादा महिलाएंं हिस्सा ले रही हैं। यह सभी महिलाएं नयी दिल्ली वाये एम सी ऐ के सामाजिक और मानव विकास विभाग में शिक्षक या कौंसिलर के रूप में कार्य करती हैं। चार दिन तक चलने वाला ये ट्रेनिंग शिविर वाये एम् सी ऐ के सात ताल स्तिथ प्रोग्राम सेंटर में ७ से १० सितम्बर तक चल रहा है ।
वाये एम सी ऐ की प्रोग्राम ऑफ़िसर मोनिका सिंह ने बताया कि`स्टाफ रिट्रीट एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम वार्षिक इवेंट है और इस वर्ष इस प्रोग्राम को शिक्षक दिवस से जोड़ कर कराया जा रहा है, नयी दिल्ली वाये एम सी ऐ का सामाजिक और मानव विकास विभाग दिल्ली और आस-पास के पिछड़े इलाकों में पांच सामाजिक केंद्र चलाता है और यह सभी शिक्षक या कौंसिलर उन्ही केन्द्रों से आए हैं।”
नयी दिल्ली वाये एम सी ऐ के इन केन्द्रो में महिलाओं और बच्चों के लिए कई कार्यक्रम चलते हैं, इन केन्द्रो में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ज़ोर दिया जाता है, इन केन्द्रो में घरेलू महिलाओं को रोज़गार मुहैया करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
सातताल में चल रहे शिविर में शिक्षक और कौंसिलर अपने केन्द्रो में चल रहे कार्यकर्मों का विश्लेषण करेंगे और साथ ही नए कार्यक्रमों पर विचार विमर्श करेंगे। साथ ही साथ इस शिविर में मनोरंजन, खेल इत्यादि के कार्यक्रम भी होंगे, सामाजिक और मानव विकास विभाग नयी दिल्ली वाये एम सी ऐ का मुख्य विभाग है। पिछले महीने नयी दिल्ली वाये एम सी ऐ ने नांगलोई गांव के पास सवदा घेवरा केंद्र के दो स्कूली लड़कों (महेश हलदर और अनूप हलदर) को कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत २ हफ्ते के लिए जर्मनी भेजा था, जिसका सारा खर्चा नयी दिल्ली वाये एम सी ऐ ने उठाया था।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)