उत्तराखंड : सेल्सगर्ल पिंकी रावत की हत्या क्यों हुई, इन दो कारणों की ओर पुलिस जांच की सुई
सेल्सगर्ल पिंकी रावत की हत्या का असली कारण अभी सामने नहीं आ पाया है, पुलिस जांच में जुटी है और पुलिस की सुई लूट या किसी रंजिश की ओर है।
दरअसल पौड़ी जिले की तहसील धुमाकोट के ग्राम दिगौलीखाल निवासी पिंकी रावत (22) पुत्री मनोज रावत तीन माह से काशीपुर के एक शोरुम में काम कर रही थी, शुक्रवार दिन में दोपहर करीब 12 बजे मनीष चावला(शोरूम मालिक) ने पुलिस को सूचना दी कि शोरूम में सेल्स गर्ल पिंकी की किसी ने हत्या कर दी है। शोरूम से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के 11 मोबाइल भी गायब थे।
पिंकी रावत के पेट में ताबड़तोड़ चाकू से हमले किए गए थे, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को शोरूम या शोरूम के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी सही हालत में नहीं मिला। पुलिस को सिर्फ मृतका का फोन बरामद हुआ है अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि हत्या करने वाला एक था या एक से अधिक थे। फिलहाल पुलिस घटना के सारे हालातों को देखते हुए लूट और पुरानी रंजिश की ओर अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है । पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)