उत्तराखंड : डबलरोटी के बदले बंदर ने दुकानदार को दिए 7000 रुपये, पूरे इलाके में हो रही है चर्चा
उत्तराखंड में एक ऐसी घटना हुई है जिसे सुनकर आप चौंक जायेंगे, यहां एक दुकानदार के द्वारा बंदर को डबल रोटी देने पर बंदर ने उसके बदले दुकानदार को 7000 रुपये दिए। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि बाद में पुलिस के सहयोग से उस व्यक्ति को खोज लिया गया जिसके सात हजार रूपये बंदर लेकर आया था।
ये घटना रिषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र की ढालवाला चौकी अंतर्गत चीनी गोदाम रोड पर कमलेश्वर कोठारी चाय वाले के साथ हुई है। कमलेश्वर ने सवेरे जब एक बंदर को डबलरोटी दी तो वह बंदर कमलेश्वर के पास एक शर्ट छोड़ कर गया, इस कमीज को वह कहीं से लेकर आया था, जांच करने पर पता चला कि कमीज में 7000 रुपये हैं। इसके बाद कमलेश्वर ने ईमानदारी दिखाते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। कमीज की जेब में मौजूद पहचान पत्र के आधार पर पता चला कि यह कमीज सुरेश कुमार यादव पुत्र आदित्य राम यादव निवासी स्टार पोस्ट ऑफिस पीडी थाना कौंधियारा जिला इलाहाबाद की है। पुलिस ने सुरेश कुमार यादव से संपर्क साधा। कुछ देर बाद सुरेश कुमार यादव ढलवाला पुलिस चौकी पहुंचे।
उन्होंने बताया कि वह हिलवेज कंपनी में ट्राला चलाता है। सुरेश ने बताया कि रात को चीनी गोदाम रोड पर वह ट्राला खड़ा करके सो गया था। इस बीच एक बंदर वहां पहुंचा और उसने केबिन के अंदर घुसकर उसकी कमीज और टमाटर की पन्नी उठा ली। नींद खुलने पर उन्हें इसका पता चला। पुलिस ने तफ्तीश के बाद ट्राला चालक को उसकी कमीज, सात हजार रुपये नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड और गाड़ी की चाबी सौंप दी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)