उत्तराखंड : तीन साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया शिकार, घर का अकेला चिराग था, गुस्से में लोग
उत्तराखंड से इस वक्त एक बहुत दुखद खबर आ रही है यहां गुलदार ने एक 3 साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया है, ये बच्चा जिसका नाम नैतिक था अपने घर का अकेला चिराग था। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, लोग वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यह घटना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग की है।
यहां के जाख रावत के मनेत गांव में गुलदार ने एक तीन साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया है, गुस्साए ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वन विभाग के अधिकारियों का घेराव किया।
आपको बता दें कि लंबे समय से मनेत गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
पहाड़ों पर गुलदार का आतंक काफी बढ़ गया है, उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों के कई जगहों पर वन विभाग इन्हें पकड़ने के लिए पिंजरे लगाता है और कई बार मारने के लिए शिकारियों को भी तैनात करता है, लेकिन हाल के दिनों में उत्तराखंड में बढ़ रहा वन्य जीव-मानव संघर्ष अब चिंता का विषय बनता जा रहा है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)