उत्तराखंड का लाल पाक गोलाबारी में घायल, एक सैनिक शहीद, घायल होने से पहले पाक बंकर उड़ाए
भारत-पाकिस्तान सीमा पर अभी भी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी होते रहती है, ऐसी ही एक गोलाबारी में एक भारतीय सैनिक बुरी तरह घायल हो गया है, ये सैनिक उत्तराखंड का रहने वाला है । मिल रही खबरों के अनुसार इस सैनिक ने घायल होने से पहले दो पाकिस्तानी बंकरों को उड़ा दिया । इस गोलाबारी में एक भारतीय सैनिक शहीद भी हो गया । घायल सैनिक के पैर और पेट से गोली निकाल ली गई है और वो सेना के अस्पताल में भर्ती है।
घायल सैनिक उत्तराखंड के बागेश्वर में ग्राम पालनीकोट निवासी 18 जैक राइफल यूनिट का है। जवान का नाम शुभम थापा है। अमर उजाला अखबार की खबर के अनुसार रेजीमेंट के आफिसर ने शुभम के पिता सुरेंद्र सिंह थापा को फोन पर शुभम के घायल होने की सूचना दी। सेना से फोन आने पर वह काफी चिंतित हो गए। उन्होंने दिल्ली में एक अस्पताल में नौकरी कर रही बेटी गीतांजलि को बेटे का हालचाल जानने के लिए उधमपुर भेजा है। एलओसी पर पलांवाला सेक्टर के गांव बरडोह और बटल को निशाना बनाते हुए पाकिस्तानी सेना ने सोमवार सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक भारी गोलाबारी की। पलांवाला के केरी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की तरफ से दागे गए गोलों से शुभम के अलावा मो. आरिफ शफी और आलम खान पठान घायल हो गए। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर सेना के कमान अस्पताल उधमपुर में लाया गया जहां आरिफ ने दम तोड़ दिया।
दरअसल पाकिस्तान अभी भी कभी-कभार सीमा पर भारी गोलाबारी कर देता है जिसका भारतीय सैनिक कड़ा जवाब देते हैं, इसी सोमवार को हुई गोलाबारी में शुभम थापा घायल हो गया था, आइये हम सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)