उत्तराखंड : कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाई अलर्ट, पार्क से जुड़े कर्मियों की छुट्टियां रद्द
वन्य जीवों की सुरक्षा को देखते हुए उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, दरअसल होली के वक्त पार्क में मौजूद जंगली जानवरों को शिकारियों से काफी खतरा रहता है, इसीको देखते हुए पार्क प्रशासन चौकस हो गया है । पार्क की सीमाओं पर चौकसी कड़ी कर दी गई है, गश्त भी बढ़ा दी गई है और पार्ककर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं ।
वन कर्मियों के अलावा विभाग की एसओजी टीम और एसटीपीएफ शिकारियों की हर गतिविधि पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं, इसके अलावा ड्रोन से भी पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी की जा रही है । आपको बता दें कि पार्क प्रशासन ने वन्यजीव तस्करों पर कड़ी नजर रखने के लिए कई जगह पर अतिरिक्त कैमरे भी लगाए हैं ।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News