उत्तराखंड : अगले 2 दिन 6 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, सावधान रहें, भूस्खलन की भी संभावना
कुछ दिनों सामान्य मौसम बने रहने के बाद उत्तराखंड के 6 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, भारी बारिश की संभावना देखते हुए इन जिलों के प्रशासन को सावधान रहने के लिए कहा गया है। वहीं आपदा राहत मशीनरी को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24 और 25 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
इस सब के बीच राज्य के पर्वतीय इलाकों में रह रह कर हो रही बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आने के कारण उनके बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है । राज्य मौसम केंद्र द्वारा अलर्ट जारी होने के बाद संबंधित जिलों का प्रशासन भी हरकत में आ गया है, राज्य आपदा राहत मशीनरी को पूरी तरह सतर्क रखा गया है । आज भी राज्य में अधिकतर जगह बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)