उत्तराखंड में 27-28 को होगी इंडस्ट्रियल समिट, औद्योगिक विकास में निवेश बढ़ाना मकसद
पिछले साल हुई इन्वेस्टमेंट समिट का फॉलोअप करने के लिए हरिद्वार में 27 और 28 सितंबर को सीआईआई के सहयोग से इंडस्ट्रियल समिट का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि इसमें अब तक निवेश की ग्राउन्डिंग करने वाले निवेशकों व नई इकाईयां लगाने के इच्छुक लोग शामिल होंगे। सम्मेलन में ऑटो, इलैक्ट्रिकल व इलैक्ट्रोनिक, FMCG, पैकेजिंग, ग्रीन टैक्नोलोजी पर फोकस किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 11 माह में 17405 करोड़ के निवेश की ग्राउन्डिंग हो चुकी है, इससे निकट भविष्य में 46 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। ग्राउंडिंग के लिए 5 मानकों को रखा गया है, इन 5 मानकों में से कम से कम 1 मानक को पूरा करने वाले निवेश को ग्राउंडेड माना जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार ये मानक है कि उद्योगों को भूमि क्रय किया गया हो, या जरूरी NOC ले ली गई हों, या प्रोजेक्ट का आवंटन किया गया हो, या फैक्ट्री निर्माण शुरू कर दिया गया हो या फिर प्रोजेक्ट के लिए संयंत्र और मशीनरी के लिए आदेश दे दिए गए हो।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)