आर्थिक मंदी से गुजर रहा है देश, लाखों लोग हुए बेरोजगार : पूर्व पीएम देवगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा मंगलवार को उत्तराखंड यात्रा पर पहुंचे, उन्होंने नैनीताल के नीम करोली धाम में नीम करोली बाबा के दर्शन किए। उसके बाद उन्होंने रात्रि प्रवास नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में किया। यहां संवाददाताओं से बातचीत में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि देश इस वक्त भारी आर्थिक दबाव से गुजर रहा है।
उन्होंने देश की खराब अर्थव्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जीडीपी दर पांच फीसदी तक नीचे गिरने से देश में बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है। जिसका सबसे बड़ा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में पड़ने से 10 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं। देवेगौड़ा ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर से 370 हटा कर सरकार ने आर एस एस के अपने पुराने एजेंडे को लागू किया है । देवीगोड़ा ने दावा किया कि कश्मीर में सब ठीक-ठाक नहीं है वहां के हालात काफी खराब हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)