Breaking News उत्तराखंड : जंगल की आग से 55 हजार का नुकसान, 6 मवेशी जिंदा जले
जहां पिछले साल उत्तराखंड में जंगल की आग से काफी नुकसान हुआ था, इस साल अभी तक फायर सीजन शुरू होने के बाद भी समय-समय पर बारिश होने के कारण वन विभाग काफी सुकून महसूस कर रहा है । लेकिन इस सब के बावजूद भी उत्तराखंड में अभी तक आग लगने की 37 घटनाएं हो चुकी है जिसमें करीब ₹55000 का नुकसान हुआ है।
विभाग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में वनों में आग की 37 घटनाएं हुई हैं। इनमें गढ़वाल क्षेत्र की 20, कुमाऊं की 16 और वन्यजीव परिरक्षण क्षेत्र की एक घटना शामिल हैं। आग से वन क्षेत्रों में 43.775 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा। कुमाऊं क्षेत्र में करीब आधा हेक्टेयर प्लांटेशन भी आग की चपेट में आया। राज्य में अब तक 55212 रुपये की क्षति आंकी गई है। बताया गया कि गढ़वाल क्षेत्र में जंगल की आग की चपेट में आकर छह मवेशी भी मरे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो गया है और इस बार पिछली बार की घटनाओं से अनुभव लेते हुए वन विभाग काफी चौकन्ना है, राज्य और जिला स्तर पर आग लगने की घटनाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है । अभी तक मौसम और बारिश के कारण जंगलों में ज्यादा आग लगने की परिस्थिति नहीं पैदा हुई है लेकिन आने वाली गर्मी के सीजन को देखते हुए विभाग ने अपने सभी डिवीजन और सर्किल को चेतावनी जारी कर रखी है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिये और इसके अपडेट पाने के लिये आप नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News