पिथौरागढ़ में आदमखोर तेंदुए को वन विभाग ने मार गिराया, लोगों ने ली राहत की सांस
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में जिला मुख्यालय के आसपास के इलाके में खौफ का पर्याय बनी मादा तेंदुआ वन विभाग के शिकारी के हाथों मारी गई है। यह मादा तेंदुआ आदमखोर हो गई थी और इसने कुछ ही दिनों पहले जिला मुख्यालय के पास पपदेव गांव में एक महिला को अपना शिकार बनाया था और कुछ लोगों को घायल कर दिया था, उसके बाद 25 सितंबर को इस मादा तेंदुआ को वन विभाग के द्वारा आदमखोर घोषित कर इसे मारने के निर्देश जारी किए गए।
जिसके लिए उत्तराखंड के प्रसिद्ध शिकारी जॉय वकील को लगाया गया, शुक्रवार देर रात जैसे ही मादा तेंदुआ एक गांव में घुसी तो गांव में पहले से मचान पर बैठे वन विभाग के शिकारी जॉय वकील ने मादा तेंदुआ को दो गोलियां मारकर खत्म कर दिया। इस तेंदुए की मौत के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली, पिछले कुछ दिनों से ही जिला मुख्यालय के आसपास तेंदुए के खौफ के कारण लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे थे। इस तेंदुए ने एक महिला को अपना शिकार बना कर मार दिया और एक बच्चे सहित कुछ लोगों को घायल भी किया था।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)