उत्तराखंड : छोटी बच्ची से छेड़छाड़ पर मचा बवाल, पुलिस ने शहर को सुलगने से बचाया
एक घर में बिजली का काम चल रहा था और फिटिंग के लिए वहां जो मिस्त्री आया हुआ था उसने घर में मौजूद 4 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की, बच्ची रोने लगी और चिल्लाने लगी तो बच्ची के मां-बाप आ गए और उन्होंने बच्ची से पूछताछ की, तब तक आरोपी इलेक्ट्रिशियन घर से भाग चुका था। बच्ची ने अपने मां बाप को बताया कि आरोपी इलेक्ट्रिशियन उसके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश कर रहा था, बस क्या था उसके बाद बच्ची के मां बाप का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी। उसके बाद ना सिर्फ पूरे मोहल्ले में बवाल मच गया बल्कि आधा शहर ही आरोपी की तलाश में निकल गया, लोग आरोपी की दुकान पर पहुंचे लेकिन वह आरोपी वहां से फरार हो चुका था। लोगों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ कर दी, उसकी मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी। तब तक पुलिस को इस बात की भनक लग चुकी थी, पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने किसी तरह से लोगों को शांत कराया और आरोपी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। हालांकि पुलिस जब आरोपी के घर पर पहुंची तो आरोपी परिवार सहित फरार हो चुका था लेकिन पुलिस ने पूरे शहर को सुलगने से बचा लिया।
यह घटना उत्तराखंड के रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक कारोबारी के घर में घटी, जिसके यहां बिजली की फिटिंग का काम चल रहा था। पुलिस के सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिये और इसके अपडेट पाने के लिये आप नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News