Uttarakhand सड़क किनारे खड़ा था युवक, कुछ ऐसा हुआ कि सीधे नदी में गिरा और बह गया
पहाड़ में अक्सर जब भूस्खलन के कारण बंद हो गई सड़कों को खोला जाता है तो दोनों और के ट्रैफिक को रोक दिया जाता है। ऐसे ही एक घटना के तहत ट्रैफिक रोका गया था और वाहनों से लोग बाहर आकर सड़क किनारे खड़े थे। अचानक एक युवक तब सड़क से सीधे नदी में जा गिरा, लोगों ने युवक को बहते हुए देखा, शोर मचाया, इसके बाद पुलिस की बचाव टीम मौके पर पहुंची। युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन युवक का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
घटना बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर के पास फरासू की है, यहां सड़क पर भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट चल रहा है। इसी कारण यहां पर ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को रोका गया था। यात्री अपने वाहनों से निकलकर बाहर खड़े थे, तभी अचानक एक युवक सड़क के किनारे से सीधे नदी में जा गिरा। लोगों ने युवक को बहते हुए देखा, घटनास्थल पर हड़कंप मच गया, इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। जल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोज शुरू कर दी लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम महेंद्र बुटोला है। वह बस्ता गांव अगस्त्यमुनि का रहने वाला है, पूछताछ में पता चला है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था, युवक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक एक कार में सवार होकर ऋषिकेश से अपने गांव की ओर जा रहा था। माना जा रहा है कि युवक नदी के तेज बहाव में बह गया है, नदी का बहाव काफी तेज होने के कारण जल पुलिस को भी खोज और बचाव कार्य में समस्या आ रही है। फिलहाल युवक की तलाश जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)