मोदी-ट्रंप मुलाकात : ट्रंप ने कहा पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया, मोदी ने यूएस को बताया अच्छा दोस्त
अमेरिका के न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र सत्र के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं ट्रंप का शुक्रगुजार हूं कि वह हाउडी मोदी समारोह में शामिल होने के लिए ह्यूस्टन आए। वह मेरे दोस्त हैं लेकिन वह भारत के भी अच्छे दोस्त हैं। मोदी ने ट्रंप को हाउडी मोदी ह्यूस्टन कार्यक्रम का एक फोटो भी दिया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच आतंकवाद और व्यापार को लेकर बातचीत हुई, मोदी ने कश्मीर में आतंकवाद की समस्या अमेरिका के सामने रखी।
वहीं कश्मीर को लेकर ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट जवाब दे दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भरोसा जताया कि पीएम मोदी और इमरान आपसी मसले को सुलझा सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि हम मिलकर इस्लामिक आतंकवाद को सुलझाएंगे और पीएम मोदी इससे निपटने में सक्षम हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत और अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और भारत और अमेरिका की दोस्ती और मजबूत होगी। मोदी ने कहा कि अमेरिका से 60 बिलियन डॉलर की डील होगी और इससे 50000 नई नौकरियां मिलेंगी। ट्रंप और पीएम मोदी के बीच यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा में डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद हुई है। इससे पहले, मंगलवार की शाम को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्थता की बात की। बाद में भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया कि भारत पाकिस्तान से बातचीत से पीछे नहीं हट रहा लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, ऐसे मामले में बातचीत नहीं हो सकती है। विदेश मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुद्दे पर सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत ही हो सकती है। विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में फैलाए जा रहे आतंकवाद को अमेरिका के सामने रखा जिसे राष्ट्रपति ट्रंप ने गंभीरता से लिया और कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)