कारगिल विजय दिवस : उत्तराखंड के माणा से द्रास तक सेना का अनूठा अभियान, अपने शहीदों को किया याद
कारगिल में हुए युद्ध में भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को याद करने के लिए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है, इस मौके पर पूरा देश अपने उन वीर शहीदों को याद कर रहा है जिन्होंने कारगिल में घुस आए पाकिस्तानी सेना के घुसपैठियों को भगाने में अपनी शहादत दी, साथ ही देश अपने वीर सैनिकों के अदम्य साहस और पराक्रम को भी याद कर रहा है । इसी को याद करते हुए भारतीय सेना की 13 जम्मू कश्मीर राइफल ने उत्तराखंड के माणा गांव से जम्मू कश्मीर के द्रास युद्ध स्मारक तक एक मोटरसाइकिल रैली निकाली।
इस मौके पर इस दल ने कई शहीदों के परिजनों से मुलाकात की, हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में दल ने कैप्टन विक्रम बत्रा के माता-पिता से मुलाकात की।
अपनी लंबी यात्रा कर जब यह दल द्रास पहुंचा तो वहां पर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने दल का स्वागत किया, आप यहां वीडियो देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी विजय दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी वीर सैनिकों को याद किया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)