बड़ी खबर : भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद, सेना ने की पुष्टि, चीन को भी बड़ा नुकसान
भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली में भारत और चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात हिंसक झड़प हुई है, बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात सेनाओं के पीछे हटने के दौरान दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं, सेना ने भी आधिकारिक बयान में 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार ये संख्या और बढ़ सकती है। चीन को भी इस झड़प में भारी नुकसान होने की खबर है । इस घटना के बाद इस समय दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है, तनाव को कम करने पर सीमा पर दोनों देशों के उच्च सैन्य अधिकारी आपस में बातचीत कर रहे हैं, ऐसा सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है, सेना ने अपने बयान में कहा कि झड़प वाले क्षेत्र से दोनों सेनाएंं पीछे हट चुकी हैं। चीन के सरकारी अखबार ने दावा किया है कि इस झड़प में 5 चीन के सैनिक भी मारे गए हैं, हालांकि सूत्रों का कहना है कि चीन के कुल 43 सैनिक घायल हुए या मारे गए हैं। न्यूज़ एजेंसी ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया है कि चीन के कम से कम 43 सैनिक इस झड़प में मारे गए और घायल हुए हैं, वहीं भारत की ओर से पहले 3 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बात की गई थी, लेकिन देर शाम को भारतीय सेना ने बताया कि 17 और सैनिक जो झड़प में घायल हुए थे, उनकी भी मौत हो गई है।
सूत्रों के अनुसार इस झड़प में चीन पक्ष को भी नुकसान हुआ है, इधर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और सीडीएस बिपिन रावत से मुलाकात की, रक्षा मंत्री ने पूरे मामले की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दे दी है, पीएम ने भी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक बैठक की। दोनों देश इस मामले को बातचीत से सुलझाने के लिए अपनी कोशिशें कर रहे हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस मामले को सुलझाने के लिए आपस में बातचीत कर रहे हैं।
आपको बता दें कि चीन सीमा पर भारत और चीन के बीच 1975 के बाद अब तक कोई गोली नहीं चली, विशेषज्ञों ने बताया है कि चीन सीमा पर 45 साल बाद ये कोई हिंसा की घटना हुई है। पिछले कुछ दिनों से भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव बना हुआ था और माना जा रहा है कि वर्तमान घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)