Skip to Content

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद एक IS आतंकी पकड़ा गया, कुछ और के छिपे होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद एक IS आतंकी पकड़ा गया, कुछ और के छिपे होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी

Closed
by August 22, 2020 News

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले एक संभावित बड़े आतंकी हमले को असफल कर दिया, पुलिस ने यहां मोहम्मद यूसुफ नाम के एक इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर आईईडी, कुकर बम और कुछ हथियार बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार धौलाकुआं और करोल बाग के बीच में बुद्धा पार्क के आसपास मोटरसाइकिल पर जा रहे इस आतंकी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसके बाद पुलिस ने आतंकी को पकड़ लिया, संभावना जताई जा रही है कि मोहम्मद युसूफ के साथ कुछ अन्य लोग भी हो सकते हैं। कुछ अन्य आतंकियों के दिल्ली में छुपे होने की आशंका के चलते सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। मोहम्मद यूसुफ की निशानदेही पर मिले हथियारों को डिफ्यूज करने के लिए मौके पर एनएसजी को बुलाया गया। मोहम्मद यूसुफ से जुड़े आतंकी नेटवर्क की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां उत्तर प्रदेश, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में गहन सर्च कर रही हैं।

मोहम्मद यूसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है, बताया जा रहा है कि मोहम्मद यूसुफ इस्लामिक आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है और वह किसी बड़े स्लीपिंग मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है। यह मुठभेड़ और गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई है जब सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी, एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार आतंकी दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं या फिर किसी बड़े नेता को मार भी सकते हैं। पाकिस्तानी आईएसआई और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी इस वारदात को अंजाम देने के लिए भारतीय सीमा में घुस चुके हैं इस तरह के खुफिया रिपोर्ट मिले हैं। इस सब को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ आसपास के राज्यों की पुलिस और दूसरी खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। इस सबके बीच पाकिस्तान से लगी पंजाब सीमा से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media