अफगानिस्तान में काबुल यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमला, पीएम मोदी ने हमले की निंदा की
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में काबुल विश्वविद्यालय पर आतंकी हमला हुआ है, आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसमें 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। वहीं स्थानीय मीडिया के अनुसार मृतकों की संख्या 19 से ज्यादा हो सकती है। मरने वालों में अधिकतर छात्र हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है, मोदी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि अफगानिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत हमेशा अफगानिस्तान के साथ रहेगा।
सूत्रों के अनुसार काबुल विश्वविद्यालय में लगी एक किताबों की प्रदर्शनी में यह हमला हुआ। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में ईरान के राजदूत सहित कई ईरानी लोग भी वहां मौजूद थे। किसी ने भी अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, मिल रही जानकारी के अनुसार तालिबान ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है वहीं अफगान सुरक्षाबलों ने इस हमले के लिए इस्लामिक स्टेट पर शक जताया है। आगे देखिए पीएम मोदी का ट्वीट…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)