Skip to Content

1 मई से 18 साल से ऊपर के लोग भी ले सकेंगे कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी की डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद फैसला

1 मई से 18 साल से ऊपर के लोग भी ले सकेंगे कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी की डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद फैसला

Closed
by April 19, 2021 News

1 मई से देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोग भी कोरोना का टीकाकरण करवा सकेंगे, यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डॉक्टरों के साथ हुई एक बैठक के बाद लिया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में वैक्सीन निर्माताओं को 50% वैक्सीन राज्यों को या खुली बाजार में बेचने की छूट दी गई है। राज्यों को भी सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीदने की छूट दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि टीकाकरण का यह तीसरा चरण होगा। डॉक्टरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार पिछले 1 साल से कम से कम समय में अपनी ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या को टीकाकरण करवाने के काम में जुटी हुई है। टीकाकरण के तीसरे चरण में घरेलू और विदेशी टीका से निर्माताओं को भी देश में प्रोत्साहित करने का फैसला लिया गया है।

वहीं दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 वैक्सीन खुराक के लेने वालों की संख्या 12.38 करोड़ को पार कर चुकी है। आज सुबह 7 बजे तक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, 18,37,373 सत्रों के माध्यम से कुल 12,38,52,566 वैक्सीन की खुराक दी गईं। इनमें 91,36,134 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली और  57,20,048 एचसीडब्ल्यू जिन्होंने दूसरी खुराक ली, 1,12,63,909 एफएलडब्ल्यू ने (पहली खुराक) ली जबकि 55,32,396 एफएलडब्ल्यू (दूसरी खुराक) ली। 60 वर्ष से अधिक आयु के पहली खुराक के लाभार्थी 4,59,05,265 और दूसरी खुराक के लाभार्थी 40,90,388 हैं। 45 से 60 वर्ष की आयु के पहली खुराक के लाभार्थी 4,10,66,462 है और दूसरी खुराक के लाभार्थी  11,37,964 हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media