एक देश, एक चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण कदम, पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में गठित हुई कमेटी, आगामी विशेष सत्र में आ सकता है बिल
1 September. 2023. New Delhi. मीडिया और न्यूज़ एजेंसियों में आ रही खबर के अनुसार केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पूरे देश में एक साथ चुनाव करवाने के लिए विकल्प तलाशने के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसका अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को एक घोषणा कर संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के बीच बुलाया गया है, संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के फैसले के बाद ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला इस सत्र के दौरान कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है। दरअसल चुनाव में बड़े पैमाने पर होने वाले खर्च और और प्रशासनिक मशीनरी को लेकर वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन काफी लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते रहे हैं।
वन नेशन, वन इलेक्शन के तहत सांसद और राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव देश में एक साथ होंगे और ऐसे में बड़े पैमाने पर होने वाले चुनावी खर्च को बचाया जा सकेगा। साथ ही सुरक्षा बलों की तैनाती और प्रशासनिक मशीनरी के उपयोग को भी व्यवस्थित किया जा सकेगा, इस व्यवस्था के समर्थन में यह भी तर्क है कि देश में कहीं ना कहीं हर वक्त चुनाव होते रहते हैं और इसके कारण विकास के कार्यों में भी शिथिलता आती रहती है।
इस प्रावधान को लागू करने के लिए सरकार को संसद में बिल लाना होगा, वहीं कुछ विधानसभाओं के कार्यकाल को बढ़ाने और कुछ के कार्यकाल को घटाने के लिए संविधान में संशोधन भी करना होगा, अगर बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में सरकार ये बिल लाना चाहती है तो गठित की गई कमेटी को तब तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देनी होगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)