वैश्विक महामारी के प्रभाव से नागरिकों और अर्थव्यवस्थाओं को बचाने के साथ जलवायु परिवर्तन पर ध्यान भी जरूरी, G-20 बैठक में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के प्रभाव से नागरिकों और अर्थव्यवस्थाओं को बचाने के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 के बाद दुनिया को पुरानी स्थिति में लाने के लिए दुनिया की बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में सुधार की काफी जरूरत है ताकि वैश्विक प्रशासन सही हो।
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती से अलग-अलग नहीं बल्कि एकीकृत, व्यापक और समग्र दृष्टिकोण के साथ निपटना होगा, उन्होंने कहा कि भारत ने कम कार्बन उत्सर्जन करने वाली और जलवायु के अनुकूल विकास प्रक्रियाएं अपनाई हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि नई और सतत प्रौद्योगिकी में नवाचार और शोध बढाने का यही श्रेष्ठ समय है। उन्होंने कहा कि सभी को सहयोग और गठबंधन की भावना से यह करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि विकासशील विश्व को वित्त और प्रौद्योगिकी का सहयोग उपलब्ध कराया जाए तो पूरा विश्व तेजी से प्रगति कर सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)