Skip to Content

देश में कोरोना का टीका बस तैयारी के करीब है, पीएम मोदी ने खुद बताया, कब और किसे लगेगा पहले पढ़ें

देश में कोरोना का टीका बस तैयारी के करीब है, पीएम मोदी ने खुद बताया, कब और किसे लगेगा पहले पढ़ें

Closed
by December 4, 2020 News

कोरोनावायरस प्रसार को खत्म करने के लिए भारत में अगले कुछ हफ्तों में कोरोनावायरस का टीका बनकर तैयार हो जाएगा। यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए दी, प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश में 8 ऐसी वैक्सीन हैं जो ट्रायल के विभिन्न चरणों में हैं और इन को लेकर अगले कुछ हफ्ते में अच्छी खबर आने वाली है। मोदी ने कहा कि वैज्ञानिकों की ओर से मंजूरी मिलने के बाद देश में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा दुनिया की नजर कम कीमत वाली सुरक्षित वैक्सीन पर है, और इसलिए स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वैज्ञानिकों की ओर से मंजूरी मिलते ही वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा और सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और उन उम्रदराज व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी जो किसी दूसरी बीमारियों से ग्रसित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं और भारत के पास इतनी बड़ी जनसंख्या के टीकाकरण का काफी अच्छा अनुभव है। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर भी विकसित किया जा रहा है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चैन जैसी व्यवस्थाओं का भी पूरा जायजा लेकर सुदृढ़ किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की कीमत को लेकर भी सवाल जायज हैं और इसके लिए जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखा जाएगा और राज्य सरकारों की इसमें बड़ी भूमिका होगी। पीएम मोदी ने कहा फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है। अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक अप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान किसी तरह की कोई अफवाह ना फैले इसके लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media