लोकसभा में पास हुआ UAPA संशोधन बिल, आतंकवाद पर अब होगा और कड़ा प्रहार
लोकसभा में आज गैर कानूनी क्रियाकलाप निवारण संशोधन विधेयक 2019 पारित हो गया। जिस पर जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कठोर कानूनों की जरूरत है। उन्होंने आज फिर सदन में एक बार इस बात को दोहराया कि कुछ संशोधनों के बाद इस दिशा में बेहतर कानून बन सकेंगे। अमित शाह ने कहा कि ऐसे कानून लाते समय हमें पार्टी और विचारधारा से ऊपर उठकर सोचना चाहिए ।
आतंक विरोधी कानून में अब तक सिर्फ यह प्रावधान था कि वह किसी समूह को प्रतिबंधित कर सकता था, लेकिन किसी को व्यक्तिगत तौर पर नहीं। उसके बाद, कुछ ऐसे न्यायिक फैसले आए जिनमें प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोगों को सजा दिलाना एजेंसी के लिए काफी कठिन साबित हो रहा था। इस संशोधन के बाद अब किसी को व्यक्तिगत तौर पर आतंकी घोषित किया जा सकेगा।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)