उत्तराखंड : जल विद्युत परियोजना का टरबाइन फटा, 1 व्यक्ति की मौत, 5 घायल
उत्तराखंड से इस वक्त एक बुरी खबर आ रही है यहां एक लघु जल विद्युत परियोजना का टरबाइन फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस टरबाइन का मरम्मत कार्य चल रहा था जिस दौरान टरबाइन फट गई।
ये घटना जोशीमठ में लघु जल विद्युत निगम की उर्गम के सलना गांव में कल्प गंगा पर तीन किलोवाट की परियोजना में हुई है। इसमें कुछ दिनों से खराबी आई हुई थी। शनिवार को टीम और एक स्थानीय ऑपरेटर परियोजना की मरम्मत का कार्य कर रहे थे। दोपहर करीब पौने बारह बजे टरबाइन का नोजल अचानक फट गया। इससे पावर हाउस में पानी के तेज बहाव के साथ-साथ सिल्ट भी आ गई। इसी कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए घायलों को जोशीमठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मृतक का नाम 38 वर्षीय दिनेश कुमार है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)